प्रशासन सेवा में जाकर गरीब और महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहती है- सुमन
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) ड़ीग उपखंड के गांव वामन का नगला निवासी सुमन शर्मा ने आर ए एस 2018 की प्रतियोगी परीक्षा में 312 स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सफलता इस परीक्षा में दूसरी वार भाग लेकर हासिल की है। उसके पिता विष्णु शर्मा रेलवे पुलिस में कार्यरत है जबकि मां गीता शर्मा गृहणी है। सुमन ने इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है आर एस की परीक्षा के लिए उसने नियमित 8 से 10 घंटे अध्ययन किया था। पढ़ाई के साथ साथ उसे बागवानी का शौक है प्रशासन सेवा में जाकर वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी लोगों को मिले और महिलाओं की स्थिति किस प्रकार समाज में और बेहतर हो सके वह इसके लिए कार्य करना चाहती है।