नलों में पानी नहीं आने से आक्रोशित युवकों ने पंप चालक के साथ की मारपीट
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में गुरुवार को कस्बे के कुछ युवकों ने कस्बे में पेयजल आपूर्ति ठप्प होने ने की समस्या को लेकर हंगामा करते हुए एक पंप चालक के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद जलदाय विभाग के सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर पुलिस कोतवाली पहुंचे और पीड़ित पंप चालक की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की । पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में पम्प चालक बिजेंद्र सिंह पुत्र मरुआ जाटव का आरोप है कि वह गुरुवार को जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में बैठा हुआ था अभी कस्बे के रुधिया मोहल्ला निवासी बंटी पुत्र विल्लन जाट सहित चार जनों ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा सरकारी कागजात फाड़ दिए। जलदाय कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम हेमंत कुमार से मिला तथा उन्हें ज्ञापन देकर पंप चालक के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कराने की मांग की । जिस पर एसडीएम हेमंत कुमार ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।