दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुखौरा में पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी
दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) बदायूँ जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सुखौरा में गत दिनों चले आ रहे हैं स्थानीय दुकानदारो एवं बाल्मीक समाज के लोगों का मामला सुलझाने प्रशासनिक अधिकारीगण मौके पर ग्राम सुखौरा पहुँचे। बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के सुखौरा ग्राम में दुकानदारों द्वारा बाल्मीक समाज के लोगों को समान बिक्री न करने तथा नाइयों द्वारा उनके बाल काटने से मना करने की मिट्ठू बाल्मीक पुत्र गुलजारी निवासी सुखौरा सहित आदि लोगों के द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके चलते दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा की मौजूदगी में स्थानीय दुकानदारों एवं बाल्मिक समाज के लोगों के बीच बैठकर उनकी बात आमने सामने सुनी गई। जिसका समझौता करा दिया गया है। समझौता पत्र में मौजूद सभी लोगों ने लिखित देते हुए कहा कि पूर्व में हम लोगों द्वारा कभी भी बाल्मिक समाज के लोगों को सामान बेचने को मना नहीं किया है तथा हम सभी भविष्य में जातीय आधार पर कोई भेदभाव नहीं करेंगे। और बोला कि कुछ बाहरी व्यक्ति आधी रात में बाल्मीक समाज के लोगों के घर आते जाते हैं जो की अपने आप को भीम आर्मी के सदय , पदाधिकारी बताते हैं। वही बर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान सहित दुकानदारों ने कुछ लोगो के नाम भी बताए जो बरेली व उसके आस पास के लोग गांव में आना जाना कर रहे है। वह इन बाल्मीक समाज के लोगों को भड़का कर समाज के प्रति भेदभाव फैलाना चाहते है। हम सभी समझौता पत्र देकर शांति एवं अमन चैन कायम रखेंगे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दातागंज बीरपाल सिंह तोमर भी मौजूद रहे।