अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध पुलिस थाना गोविंदगढ़ की कार्यवाही,1600 लीटर वाश की नष्ट
गोविंदगढ़ /अलवर
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के आदेशानुसार जिले में देशी हथकढ़ शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके संचालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर सरिता सिंह एवं वृताधिकारी वृत रामगढ़ विनोद कुमार के सुपर विजन में पुलिस थाना गोविंदगढ़ द्वारा अभियान की पालना में 1600 लीटर वाश नष्ट की गई और वहां लगी हुई भट्टियों को तोड़ कर नष्ट किया गयाथानाधिकारी गोविंदगढ़ सुरेश सिंह पहाड़िया ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव दोमडाकी के पास गोविंदगढ़ सीमा पर अवैध शराब की भट्टियों की सूचना मिली जिस पर वहां मौके पर मय जाब्ते के पहुंचे गोविंदगढ़ सीमा पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाली दो भट्टियों जिनमें करीब 16 लीटर वास थी उन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया तथा भट्टियों को तोड़कर नष्ट कर दिया गयागौरतलब है कि गोविंदगढ़ क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ थानाधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है साथ ही इस कार्य में पूर्व में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वही अवैध शराब की भट्टीयों को नष्ट किया गया है
इस कार्यवाही में थाना अधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया सहित मुकेश चंद हेड कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल सीताराम कॉस्टेबल शामिल रहे