कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिये अधिवक्ताओ ने किया सुंदरकांड पाठ
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कलेक्ट्री परिसर स्थित रेवेन्यू बार में कोरोना महामारी से आमजन की रक्षार्थ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर सिंह राणावत ने बताया कि कोरोना महामारी पुर्र विश्व मे भयानक रूप ले चुकी है और भारत में भी तीव्र गति से बढ़ रही है। भीलवाड़ा भी इस कोरोना महामारी से अछूता नही रहा है। 2 वर्षो से इस महामारी के कारण पूरे विश्व मे जनहानि हो रही है। अब कोरोना का एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी तीव्र गति से फैल रहा है।
आमजन की सुरक्षार्थ अधिवक्तागण, अर्जिनवीस, स्टाम्प वेंडर द्वारा कलेक्ट्री परिसर स्थित रेवेन्यू बार में हनुमान चालीसा का पाठ किया और सम्पूर्ण विश्व में फैल रही कोरोना महामारी व ओमिक्रोन से निजात पाने के लिए भगवान हनुमान जी से प्रार्थना की।
इस दौरान बार एसोसिएशन महासचिव चंद्रशेखर चतुर्वेदी, अधिवक्ता परिषद महासचिव राजेश सामरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सुवालका, रणवीर सिंह चुंडावत, पीरू सिंह गौड़, कैलाश टेलर, मांगीलाल सेन, ओमप्रकाश लढ़ा, गोवर्धन लाल पांडिया, कन्हैया लाल सेन, दूधा राम कुमावत, अनुराव आडोत दिनेश बापना, मदन कसारा, गायत्री पटवा, ओमप्रकाश पटवारी, प्रकाश देवाणी, यतीन्द्र चतुर्वेदी, सुनील पारीक, नीरज चौहान, सुरेश बिरला, हिमांशु औझा, गरिमा जैन, रामलाल चतुर्वेदी, अशोक पाराशर, विनोद छीपा सहित कई अधिवक्तागण, अर्जिनवीस, स्टाम्प वेंडर मौजूद रहे।