भरभराकर गिरा गरीब का मकान, मलबे से सामान टूटकर हुआ नष्ट बाल-बाल बचा परिवार
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामा कस्बे में आज दोपहर अचानक भरभरा टीनशैड का मकान धराशाई हो गया जिसमें परिवार के लोग बाल-बाल बचे। हालांकि परिवार के सदस्यों के कोई चोट नहीं आई है लेकिन एक गरीब परिवार का मकान गिरकर तहस-नहस हो गया जबकि मकान मालिक नेमसिंह ने कुछ दिन पहले ही उपखंड अधिकारी कामां को लिखित में शिकायत भी दे चुके है की उनके मकान के पास नगर पालिका द्वारा नाले का निर्माण कराया गया है जिससे उनके मकान के गिरने का खतरा बना रहता है लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा आज गरीब परिवार परिवार को भुगतना पड़ा।
हम आपको बता दें कि यहां पर नगरपालिका कामा द्वारा पूर्व में देवी गेट दरवाजे से लेकर अदालत चौराहा चुंगी तक नाले का निर्माण कराया गया था, लेकिन नाले के निर्माण के बाद से पानी नाले में गलत दिशा में वहता रहता है,साथ ही कर समय नाला हर समय पानी से भरा रहता है। इस कारण से इस नाले के निर्माण होने के बाद से अब तक दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है ना ही कोई नाले के निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही की है लोगों का कहना है कि इस नाले के निर्माण के बाद हमारे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और हमें और हमारे परिवार को हर समय जान का खतरा बना रहता है।