नगर पालिका कार्यालय को रातों-रात स्थानांतरण करने को लेकर पार्षदों में रोष मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) आज कामा नगर पालिका के भाजपा पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका कार्यालय को नगर पालिका मंडल के सदस्यों के बिना सहमति के नगर पालिका कार्यालय को फायर स्टेशन पर संचालित पर्यटन विभाग के यात्री प्रतीक्षालय बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। शिफ्ट करने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में पार्षदों ने मांग की की नगर पालिका कार्यालय को पूर्व में मुख्य बाजार में स्थित कार्यालय में ही लाया जावे अन्यथा कोरोनागाइडलाइन की पालना करते हुए जन आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन में पार्षद लक्ष्मण सैनी, तरुण लता, माया देवी मीणा ,रेखा शर्मा, पुष्पा गोयल, सोमदत्त जांगिड़ ,सपना अरोड़ा, पूरन कोली ,महेश शर्मा, सीमा गोयल ,डॉक्टर हजारीलाल आर्य, अंगना सैनी, लक्ष्मी गुर्जर, जहीरा खान, किशोर तिवारी पार्षदों ने मांग रखी