खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, वाॅलीबाॅल में सेमली, भरतपुर कबड्डी में गोविंदगढ़ और भाला फेंक में हरिओम रहे विजेता
दौड़ में शाहिद अहमद प्रथम, नेमीचंद द्वितीय और अरबाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) नेहरू युवा केंद्र अलवर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ब्लांक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को वाॅलीबाॅल शूटिंग में सेमली भरतपुर, कबड्डी में गोविंदगढ़ और ऊंची कूद में हरिओम की टीम विजेता रही। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का गांव रामबास में शुभारंभ पार्षद जगदीश सोनी राजेंद्र शर्मा सरपंच शक्तिधर की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि अनिल कुमार नेशनल यूथ वॉलिंटियर नेहरु युवा केंद्र अलवर ने फीता काटकर शुरू किया गया। विभाग के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनिल कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय के पहले दिन आयोजित वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में सेमली भरतपुर विजेता व गोविंदगढ़ टीम उपविजेता रही। गोविंदगढ़ टीम कबड्डी में विजेता और रामबास की टीम उपविजेता रही। लंबी कूद में हरिओम प्रथम पुष्पेंद्र यादव द्वितीय रहे। 1600 मीटर दौड प्रतियोगिता मे शाहिद अहमद ने प्रथम, पुष्पेंद्र ने द्वितीय, हर्ष यादव ने तृतीय, मोहम्मद कैफ ने चतुर्थ और हरिओम ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन जिला सन्दर्भ व्यक्ति दयाचंद शर्मा ने किया। निर्णायक की भूमिका देवेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, रवि शर्मा, आजाद खान, ने निभाई। खेल प्रतियोगिता की व्यवस्था नेहरू युवा मण्डल रामबास अध्यक्ष हेमंत सैनी के नेतृत्व मे युवा मण्डल ने की। इस अवसर पर वेदप्रकाश, सुनील, रवि शर्मा जुनैद खान, शक्तिधर भरद्वाज, कालूराम पेंटर सहित युवा संगठन के सदस्य मौजूद थे।