सिरोही के नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने कार्यभार किया ग्रहण
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) नवनियुक्त जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने आज दोपहर कलैक्ट्रेट में पद भार ग्रहण कर लिया, जहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। वे राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त , स्कूल शिक्षा जयपुर से स्थानांतरित होकर आए है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिले के बारें में उपस्थित अधिकारियो से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना की तीसरी लहर को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने की है और जिले को कोविड संक्रमण से बचाये रखना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोविड एवं कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिले में गंभीरता से कार्य होगा वहींे स्वास्थ्य विभाग के अन्य लक्ष्यों , सुविधाओं व सेवाओं में भी प्रगति वांछित रहेंगी। उन्होंने बताया कि सेम्पलिंग व वैक्सीनेंशन पर विशेष रूप से ध्यान देकर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सुशासन ,स्वच्छ ,पारदर्शी प्रशासन के विजन के तहत सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमो को जमीनी स्तर पर उतारने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप फ्लैगशीप योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक बैठे आमजन को मिले, इसके विशेष प्रयास अमल में लाए जाएंगे साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ भी आमजन को मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही जन सुनवाई कर आमजन से जुडी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता की प्राथमिकता को सर्वोपरि रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य संपादित किए जाएंगे।