केकडी की प्रधानाचार्या सुना, पाली की आचार्य, जयपुर की डॉ मीणा,भीलवाड़ा की ओझा व चित्तौडगढ़ की सालवी बेस्ट टीचर अवार्ड से गुजरात में हुए सम्मानित
जयपुर (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उच्च शिक्षा प्रबंधन,शिक्षा के क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ कार्य,कला,संस्कृति, घर पर सिखाने के प्रतिफल,पर्यावरण, क्विज,कोरोना काल मे श्रेष्ठतम सामाजिक सरोकार के तहत भारत देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फ़ूले की जयंती के अवसर पर भारत देश मे प्रमुख 50 शिक्षिकाओ को सावित्रीबाई फुले बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।स्टार टीम मंथन गुजरात के राजस्थान प्रभारी समाजसेवी शिक्षक धर्मचन्द आचार्य केकडी ने बताया कि शेक्षिक व समाजिक क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान की प्रमुख शिक्षिकाओ को भरुच, गुजरात ,भारत में सम्मानित किया गया है इसमे रीथा सुना प्रधानाचार्या केकडी, मन्जू शर्मा पाली डॉ आरती मीणा जयपुर,रुचि ओझा भीलवाड़ा,प्रेमलता सालवी चित्तौडगढ़,विदुषी न्याती, कृष्णा शर्मा व प्रियंका कच्छावाकेकडी,व रितु सारस्वत नीमच मध्यप्रदेश को सम्मानित किया गया है ।एतिहासिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शेलेष एन प्रजापति नेशनल टीम मोटीवेटर टीम मंथन गुजरात भारत व अध्यक्षता मति सुशीला देवी स्टेट गाईड टीम मंथन गुजरात भारत व विशिष्ट अतिथि धर्मचन्द आचार्य केक डी राजस्थान "विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित "थे ।सभी ने बालिका शिक्षा, मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करने का प्रण लिया ।