शहर में हुई बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ी, अलाव बना लोगो का सहारा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा में सर्दी का सितम जारी है। शहर में बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी है। दिनभर सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे, सर्दी बढ़ी तो बाजारों में भी ग्राहकों की आमद कम हुई। सर्दी के चलते लोग शाम होते की घरों में कैद हो गये। तो कई लोग चाट पकौड़ी की दुकानों पर चटकारे लेते नजर आए
हल्की बारिश व बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई हैं, सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे। धूप नहीं निकलने से लोग ठिठुरते रहे।व दुकानदार व राहगीर जगह जगह अलाव तापते नजर आए, अभिभावकों ने अपने बच्चों को घरों से नहीं निकलने दिया। जिससे स्कूलों में छात्रों की संख्या कम दिखी जबकि बुजुर्ग लोग सूर्य की ओर देखते रहे। दो दिन से आसमान में बादल होने के चलते क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसने मौसम में ओर अधिक ठंड घोल दी।