जनता के हक के लिए लड़ना ही सेना के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी - भीण्डर
जनता सेना राजस्थान के 7 वें स्थापना दिवस का राजमहल भीण्डर में हुआ समारोह आयोजित
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) भीण्डर: जनता सेना राजस्थान का 7 वां स्थापना दिवस गुरूवार को राजमहल भीण्डर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की। विशिष्ट अतिथि जनता सेना देहात जिलाध्यक्ष धर्मराज मियावत, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत आदि ने की। समारोह में जनता सेना के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया।
- मरते दम तक जनता की करूंगा सेवा - भीण्डर
जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पूर्वजों के नक्शे कदम पर चलने की ठान करके जनता की सेवा के लिए में राजनीति में आया। राजनीतिक संघर्ष में जनता सेना की स्थापना हुई और इससे वहीं कार्यकता जुड़े जो अपने स्वाभिमान पर अडिग थे। इसलिए जनता सेना के प्रत्येक कार्यकर्ता की भी जिम्मेदारी हैं कि जनता के हक के लिए हर समय तैयार रहे। वर्तमान समय में जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चूकी हैं, किसान की फसल खराबा हो या किसान के बिजली का बिल हो सभी जगह परेशानी खड़ी है। आमजन की समस्या के लिए जनता सेना को मजबूती से मुकाबला करना होगा तभी आगे सफलता मिलेंगी। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि यह राजनीति में कैसे भी उतार-चढ़ाव आएं लेकिन मजबूती से खड़े रहे, ऐसे सभी को मजबूती से खड़ा रहना है। जातिवाद का जहर एक चुनाव में चल सकता हैं लेकिन हर बार यह जहर नहीं फैलाया जा सकता है। जनता सेना ही एकमात्र पार्टी हैं जो आज दिन तक जातिवाद पर राजनीति नहीं की है।
- वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
स्थापना दिवस के अवसर पर जनता सेना के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को उपरणा एवं प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम को देहात जिलाध्यक्ष धर्मराज मियावत, प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश व्यास, देहात जिला महामंत्री व पार्षद पारस नागौरी, युवा जनता सेना प्रदेशध्यक्ष जीवन मेनारिया, रोशन लाल जैन तारावट, लूणदा मण्डल अध्यक्ष राकेश पचोरी, जोगेन्द्र पटेल, नांदवेल मण्डल अध्यक्ष रमेश नागदा, नवानिया मण्डल अध्यक्ष तुलसीराम मेनारिया, वल्लभनगर मण्डल अध्यक्ष पन्नालाल डांगी, खेरोदा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य भूरालाल मेनारिया, आशाराम भाट, गोपाल चौबीसा, सज्जनसिंह राणावत, भीण्डर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र वाणावत, कानोड़ पार्षद राजु कामरिया, सुखलाल डांगी, रमेश डांगी मोरझाई, कोमल कामरिया, भवानीसिंह चौहान आदि ने सम्बोधित किया। संचालन प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा ने किया।