कृषि विभाग ने शिकायत के बाद बीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र में नकली बीज देने की शिकायत पर उपनिदेशक कृषि विस्तार पीसी मीणा के निर्देशन पर सहायक कृषि अधिकारी जीएस देओल, गोकर्ण मीणा, मुकेश चौधरी ,पवन सिंह शेखावत सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी मालाखेड़ा में विक्रेता की दुकान पर पहुंचे। जहां पर कृषि विभाग के उड़न दस्ते ने बाजरा प्रोएग्रो बीज जो किसान को दिया था उस कंपनी के बीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है गौरतलब है कि मालाखेड़ा कस्बे में खाद बीज की काफी दुकान है जहां कई दुकानदार मिलावटी सामग्री बीज की बिक्री करते हैं किसानों को खरीफ बुवाई के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज निर्धारित दर पर मिले इसके लिए क्षेत्र में कृषि विभाग के उड़न दस्ते के द्वारा सघन चेकिंग अभियान भी चलाया है कृषि विभाग के अधिकारी गिरधर सिंह देवल ने बताया नकली बीज देने की शिकायत पर मालाखेड़ा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है वैसे अलवर जिले में यह जांच अभियान चल रहा है इसमें गुणवत्तापूर्ण वीर देने निर्धारित दर पर बीज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया खरीफ फसल की बुवाई के लिए बीच की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की जा रही है।