अनिल जाटव की करंट से हुई मौत के बाद परिजनों से मिल विधायक ने बंधाया ढंढांस
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर उपखंड मुख्यालय के ग्राम बेरका में गलत शटडाउन से हुई अनिल जाटव संविदा कर्मी की मौत के बाद मंगलवार को कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा उनके निवास स्थान नगर खेडली रोड कठूमर में स्थित निवास स्थान पर पहुंचे और वीरु बैरवा ने बताया कि विधायक ने मृतक के परिजनों से को दी सांत्वना दी और विधायक ने कहा कि हर संभव मृतक की पत्नी को जब भी कठूमर में जगह निकलेगी महिला बाल विकास विभाग में तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के रूप में इनको नौकरी दिलाई जाएगी हर संभव प्रयास रहेगा उन्होंने मृतक के परिजन को ₹10,000 की आर्थिक सहायता मौके पर दी और 50- ₹50 हजार की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपखंड अधिकारी कठूमर को मौके पर फोन करके सहायता दिलाने की बात रखी विधायक ने कहा है कि जब तक बच्चों अपने पैरों पर खड़े नहीं हो तब तक पढ़ाई लिखाई एवं उनकी समस्त जिम्मेदारी ली इस मौके पर जगराम वैध, पिंकू शर्मा, कैलाश जनूथरिया,रामवतार जाटव ,रूपसिंह यादव ,संजय सिंह चौहान ,बंटी चौहान आदि मौजूद रहे