ताजपुर में अग्निदेव के ताडव नृत्य से आधा दर्जन दुधारू मवेशिया के निकले प्राण
दस मवेशियां बुरी तरह झुलसी, प्रशासन व ग्रामीणो में मची भगदड
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) हलैना थाना के गांव ताजपुर में बिजली के तारों की चिंगारी से तीन पशु पालको के पशुवाडा एवं घरों में आगजनी से आधा दर्जन दुधारू मवेशियां जल कर मर गई तथा अन्य दस मवेशियां बुरी तरह झुलस गई,साथ घरेलू सामान व पशु चारा व ईंधन आदि जल कर राख हो गया। गांव में आग के ताडव को देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया और प्रशासन में भगदड मच गई,ग्रामीणों ने निजी डीपबोर एवं पेयजल टंकियों के जल से आग पर काबू के प्रयास किए,सूचना पर भरतपुर,दौसा एवं अलवर जिले की पाचं दमकल आई,दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से सवा चार घन्टे में आग पर काबू पाया। उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत रहीमगढ तथा हलैना थाना के गांव ताजपुर में करीब तीन बजे बिजली के तारो की चिंगारी से इसी गांव के श्यामवीरसिंह, जलसिंह एवं कप्तानसिंह के गांव के बहार स्थित पशुवाडा में आग जल गई,आगजनी के समय तेज हवा चल रही थी,आग की चिंगारी गांव अन्दर इन्ही के पशुवाडा नुमा घरो में आग लग गई,आगजनी से उक्त पशुपालकों की दो गाय सहित आधा दर्जन दुधारू मवेशियां जल कर मर गई तथा अन्य दस दुधारू भैंसे बुरी तरह झुलस गई,सूचना पर वैर एवं भुसावर उपखण्ड स्तरीय आलाधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन तथा हलैना एवं वैर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची,जहां आग के ताडव पर ग्रामीण काबू पाने के प्रयास करते मिले,आग के दृश्य को देख नगर निगम भरतपुर,नगरपालिका भुसावर व नदबई तथा अलवर जिले के कस्वा खेरलीगंज एवं दौसा जिले के महवा से दमकले बुलाई। ग्रामीण एवं दमकलकर्मियों ने करीब सवा चार घन्टे में आग पर काबू पाया। गांव ताजपुर की आगजनी की सूचना पर भुसावर वृत के पुलिस उपाधीक्षक मीना कुमारी मीणा,वैर-भुसावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया,हल्का के गिरदावल भगवानसिंह जाटव,सरपचं प्रतिनिधी सुरेशचन्द जाटव,पूर्व सरपचं मोहनसिंह गुर्जर,वैर के थाना प्रभारी सुमेरसिंह गुर्जर,हलैना थाना के कांस्टेबिल धर्मवीरसिंह,लुपिन के शिवसिंह धाकड व विष्णु मित्तल,तोताराम प्रधान आदि ने पीडित परिवारों को ढाढस बन्धाया और नुकसान की रिर्पोट तैयार की। राप्रापशुचि हलैना के प्रभारी जीतेन्द्रसिंह मीणा सहित वैर,सिरस आदि स्थान से आए पशु चिकित्सा दल ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया और आग से झुलसे पशुओं का उपचार प्रारम्भ कर दिया। वही गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने दूरभाष पर पीडित परिवार एवं गांव के लोगों से नुकसान की जानकारी ली साथ ही प्रशासन को पीडित परिवारों की मदद के साथ-साथ नुकसान की रिर्पोट 31 मार्च तक प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए।