राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं का अधिकार एवं बालिकाओं को गुड टच बैड टच की दी जानकारी
किशनगढ़ बास (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़बास एवं महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग किशनगढ़बास के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत दोंगड़ा में किया गया। इस मौके पर विधिक जागरूकता टीम सदस्य गुलाब शर्मा एवं महिला पर्यवेक्षक मीनल कुमारी द्वारा बच्चों को बाल अधिकारों से अवगत कराया गया साथ ही शिक्षा का अधिकार काननू 2009, गुड टच - बैड टच, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, कन्या भ्रूण हत्या,लिंगभेद आदि के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं द्वारा केक कटवाकर की गई। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा कविता, नाटक, प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर वीरपाल सिंह, साथिन सुषमा,संतोष सहित लगभग 50 बालिकाए एवं महिलाएॅं उपस्थित रही।