पानी टैन्कर चालकों ने की सामुहिक रूप से हड़ताल,पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमराई
बिजली विभाग की कार्रवाई के खिलाफ टैन्कर चालकों ने सामुहिक रूप से की हड़ताल, राजगढ शहर में आमजन परेशान
राजगढ /अलवर /महेश मीना
पानी टैन्कर चालकों का बिजली विभाग के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि कृषि कनेक्शन के ट्यूबवेल से पानी का टैंकर भरते हैं तो ट्यूबवेल मालिक का भरते हैं वीसीआर
अलवर जिले के राजगढ कस्बे में इस समय पिछले कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति की समस्या एक बहुत ही बड़ी समस्या बन गई है क्योंकि राजगढ कस्बे में सभी पानी टैन्कर चालकों ने सामुहिक रूप से हड़ताल कर रखी है क्योंकि टैन्कर चालकों के द्वारा कृषि कनेक्शन के ट्यूबवेल से पानी भरते हुए पकड़े जाते हैं तो ट्यूबवेल मालिक का वीसीआर भरा जा रहा है
उधर जब मीडिया कर्मी के द्वारा राजगढ बिजली विभाग के अधिषासी अभियंता से इस सम्बन्ध में जानकारी ली गई तो बिजली विभाग के अधिषासी अभियंता ने बताया कि यदि टैन्कर चालकों के द्वारा कृषि कनेक्शन के ट्यूबवेल से पानी भरते हुए पकड़े जाते हैं तो निश्चित रूप से उनका वीसीआर भरा जावेगा क्योंकि ये किसान पानी का व्यापार कर रहे हैं , जबकि बिजली विभाग के द्वारा इनको कनेक्शन सिर्फ और सिर्फ कृषि कार्य के लिए दिया गया है
इधर इस सम्बन्ध में स्थानीय विधायक जौहरी लाल मीना से मीडिया कर्मी के द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाँ जी , पिछले दो दिनों से आमजन राजगढ में पेयजल व्यवस्था से परेशान हैं और विधायक जौहरी लाल मीना ने बताया कि इस सम्बन्ध में आज मैं अलवर एस सी से मिलकर आया हूँ और राजगढ अधिषासी अभियंता से भी इस सम्बन्ध में बात कर रहा हूँ