लॉकडाउन मे मिली ढील के बाद गौतस्कर हुए सक्रिय, ट्रक मे फर्जी नंबर प्लेट लगा की जा रही गौतस्करी
चित्तौड़गढ़ :- राजस्थान में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के कुछ ही दिनों के बाद एक बार फिर से अवैध कारोबार परवान चढ़ने लगा है जिसमें गुरुवार को गोवंश से भरे एक ट्रक को ओछडी टोल नाके के पास कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सदर थाना पुलिस के हवाले किया जबकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हुआ
लॉक डाउन के चलते विगत कुछ महीनों से अवैध कारोबार पर पूर्णतया अंकुश लगा हुआ था पर लॉकडाउन समाप्त होने के कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर से अब अवैध गतिविधियां बढ़ने लगी है जिसमें गुरुवार को गोवंश से भरे एक ट्रक के ओछडी टोल नाके के समीप से गुजरने की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय बजरंग दल और फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी ओछडी टोल नाका पहुंचे लेकिन लोगों की भीड़ को देखकर ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने की जगह गाड़ी की गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किया लेकिन संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीछा करके ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की वही ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा वहीं घटना की सूचना संगठन के कार्यकर्ताओं ने सदर थाना पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी लेने पर उसके अंदर बड़ी मात्रा में गोवंश भरा पाया जिसमें से कुछ गायों की मौत भी हो चुकी थी इस पर सदर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है
वही जानकारी में सामने आया है कि इस गोवंश तस्करी में जिस ट्रक का उपयोग किया गया था वह ट्रक डिफाल्टर की श्रेणी में आने के कारण फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी भी इस ट्रक की तलाश में थे और इस मामले का भी प्रकरण सदर थाने में दर्ज कराया गया है
- रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी