कोविड टीकाकरण केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों पर लगा वैक्सीनेशन मे गड़बड़ी करने का आरोप
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) विगत कई दिनों से चित्तौड़गढ़ में वैक्सीनेशन का कार्य धीमी गति से चल रहा था वहीं विगत 2 दिनों से अब वैक्सीन की उपलब्धता सुचारू होने के बाद अब इस कार्य में तेजी दिखाई दे रही है और 18 से 44 वर्ष के युवाओं के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है वहीं कुछ टीकाकरण केंद्रों पर युवा वर्ग ने टीकाकरण केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों पर अपने चहेतो के पीछे के रास्ते से टिका लगाने के गंभीर आरोप भी लगाए
चित्तौड़गढ़ जिले में अब वैक्सीनेशन का काम विगत 2 दिनों से तेजी के साथ किया जा रहा है
जिसमें 18 से 44 वर्ष के युवा वर्ग के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के भी टीकाकरण किया जा रहा है वही चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर गुरुवार को 7 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया,
जिसमे टीकाकरण केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या मे युवा वर्ग सवेरे 4:00 बजे से ही कतार में खड़ा हुआ दिखाई दिया वही इन टीकाकरण केंद्रों पर युवा वर्ग में टीकाकरण केंद्र मे कार्यरत कर्मचारियों पर अपने परिचितों को पीछे के रास्ते से टीकाकरण करवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर इन दिनों टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक केंद्र पर पहले 200 व्यक्तियों को टोकन बांटे जा रहे हैं लेकिन 200 की संख्या पूरी नहीं होने से पहले ही टोकन समाप्त कर शेष व्यक्तियों को घर जाने के लिए कहा जाता है और बाकी रहे टोकन टीकाकरण केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों के मिलने वालों को दिए जा रहे हैं
- रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी