करीब 1 माह बाद शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन, बस स्टैंड पर लौटी रौनक

Jun 10, 2021 - 21:04
 0
करीब 1 माह बाद शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन, बस स्टैंड पर लौटी रौनक

चित्तौड़गढ़ :-  राजस्थान में अब कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होने के बाद राजस्थान सरकार की ओर से गुरुवार से राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू करने के निर्णय लिया गया चित्तौड़गढ़ में भी गुरुवार सवेरे से राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू हो गया जिसके चलते एक बार फिर से रोडवेज बस स्टैंड पर रौनक लौट आई
राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद 10 जून से राजस्थान रोडवेज की बसों को शुरू करने का निर्णय लिया गया जिसके चलते गुरुवार से चित्तौड़गढ़ डिपो से राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन करीब 1 माह बाद एक बार फिर से शुरू हुआ जिसमें सवेरे 5:00 बजे चित्तौड़ से जयपुर द्रुतगामी सेवा शुरू की गई इसके पश्चात प्रत्येक मार्ग पर 1 घंटे के अंतराल में बसों का संचालन किया जा रहा है वही करीब 32 दिनों के बाद चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिपो पर यात्रियों की आवाजाही शुरू होने से रौनक दिखाई दी
वही इसके बारे में जानकारी देते हुए कार्यवाहक आगार प्रबंधक अनिल जोशी ने बताया कि मुख्यालय जयपुर के आदेशानुसार आज से सभी मार्गो पर रोडवेज की बसों का संचालन शुरू किया गया है जिसमें पहली बस 5:15 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान रवाना की गई वही उसके बाद, बेगू-कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़ -बांसवाड़ा -बड़ौदा सूरत, सहित अन्य मार्गों के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया गया है उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है उसके बाद ही उन्हें बस में बैठने की इजाजत दी जा रही है उन्होंने बताया की अभी  20 बसों का शेड्यूल बनाया गया है इसके अलावा यात्री भार के अनुसार बसों को संचालित किया जाएगा

  • रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................