प्रशासन के चेतावनी भरे नोटिस के बाद गांव बड़ा-बूटोली के किसानो ने दे डाली प्रशासन को चेतावनी, अब किसान और प्रशासन आमने सामने
दिल्ली मुंबई हाईवे निर्माण से जुडा है मामला, दो साल से किसानो को नहीं मिला जमीन का मुआवजा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव बड़ा बूटोली में किसान और प्रशासन आमने-सामने ईद के त्यौहार पर मेवात की धरा पर मेव भाइयों की जमीन पर दिल्ली मुंबई हाईवे रोड को निकाला जा रहा है। ऐसे में किसान और प्रशासन आमने-सामने हुआ है ।और किसान यह कह रहे हैं, हम मर जाएंगे मिट जाएंगे पर हटेंगे नहीं इधर प्रशासन में सैकड़ों की तादात में लवाजमा लेकर के पहुंचा है ।
जिसमें ग्रामीण और प्रशासन के बीच तनाव हुआ और पुलिस लाइन से आई गाड़ी उपखंड अधिकारी लखन सिंह लक्ष्मणगढ़ डीएसपी राजेश शर्मा लक्ष्मणगढ़ नायब तहसीलदार अनिल शर्मा लक्ष्मणगढ़ हल्का पटवारी गिरदावर का लोगो सहित पूरा प्रशासनिक लवाजमा यहां मौजूद और ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तनातनी महिलाएं बच्चे रो रहे हैं बिलख रहे हैं और प्रशासन डंडे के दम पर अपना कार्य कर रहा है उनकी जमीन पर सड़कें बनाई जा रही हैं लोगो का कहना है हमें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है इधर प्रशासन का यह कहना है कि गैर खातेदारी जमीन है कस्टोडियन की इस पर मुआवजा नहीं दिया जा सकता। अब देखना यह है किसानों को मुआवजा मिलता है या नहीं और अधिकारी अपना दिल्ली मुंबई हाईवे रोड को बना पाते हैं या नहीं।
आज ईद का त्यौहार परशुराम जयंती अक्षय तृतीय पर ही यह दिन यह समय क्यों चुना हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक और यहां उन्होंने अशांति फैला दी प्रशासन को आना था तो फिर कभी और समय आते ईद के दिन ही प्रशासन क्यों पहुंचा ,इधर ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना कोरोना कहते हैं कोरोना खुद प्रशासन फैलाता है क्यों हमारे गांव में सैकड़ों की तादात में प्रशासन पहुंचा है हमारे गांव के अंदर संक्रमण फैला दिया है प्रशासन खुद दोषी है।