मीणा समाज का नाम रोशन करने वाली विभूतियों को समाज रत्न अवार्ड से नवाजा
मीणा समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पदोनित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा का लोहार्गल में भव्य स्वागत
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) प्रशिद्ध तीर्थ लोहार्गल स्थित आदिवासी मीणा धर्मशाला एवं मीन भगवान मन्दिर में रविवार को मीणा समाज का दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर झुंझुनूं जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मीणा का सलेक्शन स्कैल में पदोन्नति होने पर उल्लेखनीय कार्यों के लिए समाज रत्न अवार्ड प्रदान किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूदान बोर्ड के चेयरमैन राज्यमंत्री रामनारायण नागवा, प्रमुख व्यवसायी समाजसेवी सलीम चौहान ,जयपुर हवा महल के वार्ड के पार्षद भूपेंद्र मीणा, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, चिड़ावा एसएचओ भगवान सहाय मीणा, उदयपुरवाटी एसएचओ मुनेषी मीणा , जिला यातायात में पुलिस निरीक्षक (टीआई) धर्मेंद्र मीणा, सबइंस्पेक्टर मदन मीणा , जेपी मीणा मुकुंदगढ़, सेवानिवृत्त आईआरएस आरसी मीणा, बैंक मैनेजर सुवालाल मीणा, खेतड़ी तहसील अध्यक्ष हजारी लाल मीणा, समाजसेवी रतन मीणा जोधपुरा , समाजसेवी महावीर प्रसाद मीणा , डॉ रवी सीकर,डॉ कमल ,ओमप्रकाश मीणा ,मक्खन लाल मीणा सिंगनोर, भामाशाह गोवर्धन मीणा नवलडी, पार्षद राजेश मीणा सीकर,डॉ अनुपमा मीणा, खतेपुरा सरपंच दलीप मीणा, सराय सरपंच धर्मेंद्र मीणा, सरपंच समाज के संयोजक कान सिंह भोजासर पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारी लाल मीणा पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीणा सीकर मीणा महासभा के जिला अध्यक्ष जयनारायण सांगरवा, सेवानिवृत्ति रेलवे अधिकारी सुरज्ञान सिंह मीणा , सेवानिवृत्ति थानेदार बृजमोहन मीणा, हलड़िया सरपंच विजय मीणा,आदिवासी सेवा संघ के जिलाध्यक्ष बजरंग लाल मीणा, समाजसेवी मोहनलाल बोषाणा, गजानद मीणा, डॉक्टर गोकुलचंद मीणा, पूर्व अध्यक्ष सुगनाराम मीणा, समाजसेवी बंशीधर मीणा टोडपुरा, डॉ आशुतोष मीणा, पार्षद सुभाष बुन्देला , रमेश मीणा सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की । इस अवसर पर प्रमुख व्यवसायी सलीम चौहान ने कहा मीणा समाज का कोई भी निर्धन विद्यार्थी जिसको धन की कमी से पढ़ाई में बाधा आ रही हो उसकी धन की व्यवस्था में करुगा । भगवान सहाय मीणा ने धर्मशाला मे समाज के लिए सहयोग करने की बात कही ,कार्यक्रम में पदोन्नति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा ने सेवानिवृत्ति के बाद पूरा समय समाज सेवा में देने की घोषणा की उन्होंने समाज के लिए तन मन धन अर्पित करने की बात कही, इनको मिला समाज रत्न टाई कमांड में नेशनल जीतने वाले नयाबास की सालोनी मीणा, हॉकी के इंटरनेशनल खिलाड़ी अमित मीणा धवली, सीबीएसई में प्रथम स्थान पाने वाले सीकर के गौरव मीणा को समाज गौरव रतन से सम्मानित किया गया । इसी प्रकार खतेपुरा के सरपंच दिलीप मीणा, सराय के सरपंच धर्मेंद्र मीणा, हलड़िया के सरपंच विजय मीणा, पंचायत समिति सदस्य हजारी लाल मीणा ,नवलडी सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधियों व मंदिर के पुजारी पहलाद स्वामी ,नवल किशोर स्वामी शहीद समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने वालों को ट्रॉफी साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर सुशील मीणा टोडी ,एडवोकेट सुरेश मीणा, हरि मीणा,रितिक मीणा, पंकज मीणा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे ।