मिट्टी ढहने से बोरिंग में उतरे किसान की मौत
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग के गांव खोहरी में रविवार की शाम खेत पर बने कुएं में लगे बोरिंग में पंखे के बोल्ट कसने के दौरान अचानक मिट्टी डह कर ऊपर आ गिरने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार गांव खोहरी निवासी श्रीचंद पुत्र फत्तेराम जाट ने अपनी मर्ग रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई पप्पू 50 वर्ष पुत्र फत्ते राम जाट निवासी खोहरी रविवार की साँय अपने खेत पर सरसों की फसल में पानी लगाने के दौरान बोरिंग में उतर कर पंखे के वोल्ट कसने के लिए उतरा था इसी दौरान बोरिंग की मिट्टी उस पर टूटकर आ गिरी जिसमे वह दब गया । जिसका पता लगने पर लोगों ने उसे बोरिंग से निकालकर रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया जंहा चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।