कैप्टन राम निवास ताखर, डॉ जवाहर सिंह व भूतपूर्व सैनिक के संघर्ष की बदौलत नीमकाथाना को दो दिन में मिली दूसरी ट्रेन की सौगात

रोहतक से रींगस वाया झज्जर, रेवाड़ी, नारनोल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर होते हुए

Oct 7, 2023 - 19:37
 0
कैप्टन राम निवास ताखर, डॉ जवाहर सिंह व भूतपूर्व सैनिक के संघर्ष की बदौलत नीमकाथाना को दो दिन में मिली दूसरी ट्रेन की सौगात

जल्दी चलेंगी और भी कई ट्रैन तथा 15 करोड़ की लागत से नीमकाथाना स्टेशन का होगा आधुनिकीकरण,,,,  स्टेशन पर होगा सुविधाओं का विस्तार,,, चली गई नई रोहतक - खाटूश्याम स्पेशल ट्रेन

नीमकाथाना  (सुमेर सिंह राव) दलेलपुरा के कैप्टन राम निवास ताखर, डॉ जवाहर सिंह गोड़ावास व भूतपूर्व सैनिक के संघर्ष की बदौलत व उनके अथक  प्रयासो से नीमकाथाना को दो दिन में दूसरी नई ट्रेन रोहतक - खाटूश्याम स्पेशल  की सौगात मिली।     नीमकाथाना रेलवेस्टेशन  पर डॉ जवाहर सिंह गोड़ावास , भूतपूर्व सैनिको, रेलवे संघर्ष समिति सदस्यों व नीमकाथाना मीडिया के प्रमुख विमल भारद्वाज द्वारा नई ट्रैन  रोहतक से रींगस  (रोहतक खाटूश्याम स्पेशल ट्रेन)  वाया झज्जर, रेवाड़ी, नारनोल, नीमकाथाना  के स्टाफ का नीमकाथाना स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत किया व हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। आज किसी अपरिहार्य कारण से कैप्टन राम निवास ताखर इस समारोह में नही पहुंच सके। इस अवसर पर रेलवे संघर्ष समिति के अनेक सदस्य व सैकड़ों नागरिक डॉ जवाहर सिंह के साथ फूलमाला लेकर स्टेशन पर पहुंचे और नई ट्रेन का स्वागत किया।  जीआरपी डीएसपी व नीमकाथाना स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के कई अघिकारी व कर्मचारी भी इस नई ट्रेन के स्वागत व उद्घाटन समारोह में शरीक हुए। 
पिछले कई महीनों से प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव व इंसानियत ग्रुप के संस्थापक  कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा, गोड़ावास के डॉ जवाहर सिंह कई भूतपूर्व सैनिको के साथ नीमकाथाना स्टेशन पर लम्बी दूरी की नई ट्रेनों के लिए संघर्षरत रहे । वे लगातार  सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद , नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व डी आर एम जयपुर के मार्फत रेलमंत्री के नाम कई बार ज्ञापन देकर लंबी दूरी की नई ट्रेन चलाने बाबत आग्रह किया जिसमें आज दो दिन में  दूसरी सफलता मिली । कल दिल्ली जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस का नियमित संचालन सुरु हुआ था जो दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नोरनोल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, मेड़ता सिटी, जोधपुर होते हुए जैसलमेर के लिए चली और आज श्याम भगतो की सुविधा के लिए (रोहतक-खाटूश्याम एक्सप्रेस) रोहतक से रींगस के लिए नई ट्रेन चली जो दोपहर को नीमकाथाना पहुँची और वापसी में सुबह आएगी। ये ट्रैन रोज सायं 4 बजे रोहतक से चलकर रात 8 बजे रींगस पहुंचेगी तथा रात को भगतगण बाबा श्याम के दर्शन कर के सुबह 8 बजे वापिस रींगस से चलेगी जो  नीमकाथाना होते हुए 12 बजे रोहतक पहुंचेगी।
इनके प्रयासों से इस से पहले भी एक ट्रेन भिवानी से जयपुर वाया रेवाड़ी, नारनोल, नीमकाथाना, रींगस नियमित संचालित है ।
अंत मे  डॉ जवाहर सिंह व रेल सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों सहित स्टेशन पर मौजूद सभी नागरिकों व मीडिया बंधुओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्विन वैष्णव व डीआरएम का इस नई ट्रेन  की सौगात के लिए धन्यवाद किया। कैप्टन राम निवास ताखर ने टेलीफोन से स्टेशन पर मौजूद गणमान्य लोगों व रेलवे स्टेशन स्टाफ व ट्रेन पायलेट का आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................