कृषि विभाग द्वारा महिलाओ को दिया कृषि प्रशिक्षण
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा जिले के फुलिया कला तहसील के ग्राम पंचायत बांसेडा के देवनारायण स्थान पर पंचायत मुख्यालय पर कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
इस दौरान पूर्व रिटायर्ड सहायक कृषि अधिकारी नवरत्न कुमार जैन शाहपुरा एवं कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार वैष्णव तस्वारिया और महेंद्र कुमार सिंह ग्राम सेवक बांसेड़ा पंचायत द्वारा महिलाओं को कृषि के बारे में कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। और होने वाले लाभ बताए गए जैसे कि ताराबंदी फार्म पॉन्ड बूंद बूंद सिंचाई मिट्टी की जांच बिजली की बचत के लिए सोलर पैनल के बारे में एवं कीटनाशक दवाइयों के बारे आदि समस्याओं एवं लाभों के बारे में बताया गया ।
इससे फसल को बढ़ावा दिया जा सके, और अधिक अधिक मात्रा में पैदावार किया जा सके एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा फसलो के अधिकृत मूल्य के बारे में बताया गया