अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर अहीर समाज ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

Oct 3, 2020 - 13:43
 0
अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर अहीर समाज ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

राजसमंद, राजस्थान

राजसमंद : भारतीय सेना में राष्ट्र रक्षा एवं बलिदान हेतु अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग को लेकर अहीर समाज द्वारा पूरे देश व प्रदेश में चलाये जा रहे आंदोलन के साथ ही गुरूवार को राजसमन्द जिले के पीपली अहिरान गांव से रक्षामंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिख अभियान का शुभारंभ किया गया।
अहीर रेजीमेंट मिशन के मेवाड़ संभागीय संयोजक उदयलाल अहीर पीपली अहिरान ने बताया कि यदुवंशियों का इतिहास हमेशा से प्रेरणादायी रहा है एवं अहीर (यादव) समाज ने राष्ट्रहित में स्वतंत्रता पूर्व 1857 की क्रांति, प्रथम विश्वयुद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध तथा स्वतंत्रता पश्चात 1948, 1961, 1962 ऐतिहासिक रेजांगला युद्ध, 1965 हाजी पीर, 1967, 1971, 1984, 1999 कारगिल युद्ध, 2001 संसद हमला, अक्षरधाम हमला, 26/11 मुंबई हमला सहित विभिन्न युद्धों में अहीर समाज के योद्धाओं ने अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये है। उन्होंने बताया कि अहीर (यादव) समाज के योद्धाओं के त्याग, बलिदान व देशभक्ति के समर्पण भाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन करने की केंद्र सरकार से कई दशकों से मांग की जा रही है, परंतु सरकार ने इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया है। 
इस आंदोलन के तहत जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिये जा रहे है तथा साथ ही अहीर समाज के प्रत्येक गांव से रक्षामंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखवाकर अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग की जा रही है। जब तक अहीर रेजीमेंट का गठन नहीं किया जाता है, तब तक अहीर (यादव) समाज द्वारा आंदोलन जारी रखा जाएगा। 
अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर गुरूवार को पीपली अहिरान गांव में समाज के पदाधिकारियों, युवाओं ने भी रक्षामंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान अहीर (यादव) युवा महासभा के संभागीय अध्यक्ष गोटू अहीर लालपुरा, उदयलाल अहीर संभाग संयोजक अहीर रेजीमेंट मिशन मेवाड़, रतनलाल अहीर पेमाखेड़ा पूर्व अध्यक्ष गिर्वा चौकी, भैरूलाल अहीर पूर्व सरपंच, भंवर अहीर भूणास प्रदेश उपाध्यक्ष, नाथूलाल अहीर संभाग महामंत्री, भैरूलाल अहीर पेमाखेड़ा, रतन अहीर जोजरों का खेड़ा जिलाध्यक्ष युवा महासभा चितौड़गढ़, मोहन अहीर तखतपुरा जिलाध्यक्ष युवा महासभा भीलवाड़ा, माधवलाल अहीर पीपली अहिरान जिलाध्यक्ष युवा महासभा राजसमन्द, सीताराम अहीर, प्रकाश अहीर जिला महामंत्री चितौड़गढ़, जिला संरक्षक देवीलाल अहीर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रतन पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम अहीर व किशन अहीर, जिला महामंत्री गणेश अहीर व लेहरूलाल अहीर, राजु अहीर, रतनलाल अहीर, नारायण अहीर समेत कई समाजजन उपस्थित थे।

  • रामनिवास सेन कोशीथल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................