45 वर्ष से अधिक आयु का होगा अकलियत का आगामी अध्यक्ष
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मुस्लिम अकलियत जमात की एक बैठक रविवार को होम सिग्नल स्थित जमाअत खाना में जमाअत के सदर अब्दुल सत्तार निम्बड़ी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों, संरक्षकों व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जमाअत खाने में बेहतर सुविधा, स्वच्छता, शिक्षा का बेहतर विकास, मकराना की क्षतिग्रस्त सडकों को ठीक कराने जिनमे मुख्यत माताभर रोड़ में लम्बे समय से किचड व जलभराव से मुक्ति हेतु नगरपरिषद के सभापति व उपसभापति सहित अन्य को इस मार्ग को दुरुस्त व प्रशासन शहरों के संग बनने वाले पट्टों के सम्बंध में गरीब व मध्यम वर्ग को राहत देने हेतु ज्ञापन देने पर चर्चा हुई। इस दौरान शिक्षा के विस्तार हेतु मकराना के नीट में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करने व आगामी चुनावों में कम से कम 45 वर्ष से अधिक आयु के ही व्यक्ति को जमाअत का अध्यक्ष चुना जाए और मोतबरो को अहमियत देने की बात हुई। सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुए। इसके अलावा अकलियत जमाअत की जो कार्यकारिणी होगी वहीं अकलियत के नाम से शोशल मीडिया के माध्यम से गतिविधियां संचालित कर सकेगी। संस्था के विरुद्ध टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।