मोरोड खुर्द से सताना तक डामरीकरण PWD रोड का किया शिलान्यास
रैणी(अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी की ग्राम पंचायत-बीलेटा मे डामरीकरण सड़क का शिलान्यास अलवर के मुख्य अतिथि भवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री-भारत सरकार के द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि भवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री के साथ विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना तथा उप जिला प्रमुख ललिता मीना व रैणी की प्रधान मीरा देवी व राजगढ की भौरी देवी व दोनो ही प्रधानप्रतिनिधी, कान्ग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुनिता मीना व अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीना, यूथ कान्ग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल मीना, यूथ कान्ग्रेस राजगढ-लक्षमणगढ विधान सभा अध्यक्ष गब्बर सिंह मीना एवं स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच नवलकिशोर गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी ,सरोज सहित रैणी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे। रविवार को रैणी की पंचायत बीलेटा के मोरोड खुर्द से सताणा तक 1.5 किलोमीटर डामरीकरण रोड का शिलान्यास भी किया ।
बीलेटा पंचायत सरपंच नवल किशोर गुर्जर ने मिडिया को बताया कि 1.5 किलोमीटर लम्बाई 37.50 लाख रुपए स्वीकृत की PWD से डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया इस दौरान रैणी PWD एईएन अनिल कुमार मीना व सरपंच नवल किशोर गुर्जर सरपंच के साथ डोरोली सरपंच कमला छज्जू सिंह व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बीलेटा सरपंच ने बताया कि पंचायत बीलेटा की तरफ से व ग्रामीण लोगो की तरफ से जन समस्याओ का ज्ञापन भी दिया गया जिसमे पंचायत मे तीन रोड निर्माण की मांग रखी है।