भूतपूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री, गृहमंत्री ने किया शहीद BSF के वीर जवान धर्मेंद्र सिंह की मूर्ति का अनावरण
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी की ग्राम पंचायत-छोटा राजपुर मे रविवार को 93 वी बटालियन BSF के शहीद वीर जवान धर्मेंद्र सिंह की मूर्ति का अनावरण अलवर के मुख्य अतिथि भवरजितेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री-भारत सरकार के द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि भवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री , रक्षा मंत्री के साथ विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना तथा उप जिला प्रमुख ललिता मीना व रैणी की प्रधान मीरा देवी व राजगढ की भौरी देवी व दोनो ही प्रधानप्रतिनिधी, कान्ग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुनिता मीना व अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीना, यूथ कान्ग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल मीना, यूथ कान्ग्रेस राजगढ-लक्षमणगढ विधान सभा अध्यक्ष गब्बर सिंह मीना एवं स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच विशन लाल, ग्राम विकास अधिकारी , घनश्याम शर्मा सहित रैणी क्षेत्र अनेक सरपंचो सहित और भी जनप्रतिनिधी , गणमान्य नागरिक व शहीद धर्मेंद्र सिंह के परिजन मौजूद रहे , इस दौरान मुख्य अतिथि ने शहीद वीर जवान के परिवार को ढाढस बधाते हुए आश्वस्त किया कि हम सभी हमेशा हमेशा आपके साथ है और हम सभी को इस वीर शहीद की शहादत पर भी गर्व है कि इन्होंने देश की मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश को अपना बलिदान दिया है , हम इनको तथा इनके माता-पिता को बार-बार चरणो मे नमन करते है जिन्होंने ऐसे वीर शहीद को जन्म देकर देश की रक्षा के लिए भेजा। मुख्य अतिथी , विशिष्ट अतिथि व मंच पर पदासीन सभी ने शहीद वीर धर्मेंद्र सिंह के परिवार को यही विश्वास दिलाया कि हम हमेशा आपके परिवार को सभी तरह से सहयोग देने के लिए तत्पर है