अलवर बना अपराधो का गढ़, गला रेतकर दो लोगों की निर्मम हत्या

अलवर जिले ने एक बार फिर समुदाय विशेष के द्वारा 2 लोगों हत्या मामला आया सामने, जिले में एक के बाद एक हत्या गला रेतकर कि जा रही है, पुर्व में कई घटना हो चुकी है जैसे हरसाना, बेरला आदि में हुई किसी घटना का खुलासा अभी तक नही हो पाया है

Sep 27, 2021 - 22:25
 0
अलवर बना अपराधो का गढ़, गला रेतकर दो लोगों की निर्मम हत्या

पूर्व में ऐसी हत्याओं कि खबरे up से सुनने व देखने से मिलाती थी लेकिन आज अलवर भी अपराधो का गढ़ बना चुका है जैसे हत्या, बलात्कार, लूट, अवैध खनन, गौतस्करी जैसे गोरखधंधे पंप रहे है जिसे देखखर एसा लगता है कि सब कुछ प्रशाशन कि मिली भगत का सन्देह जाहिर होता है यदि नही तो लगातार बढ़ रहे अपराधो पर क्यों नही लग रही लगाम 

अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को छिलोड़ी गांव में हुई एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नही थी कि आज सुबह उसी क्षेत्र के बांरा में एक ओर शव मिलने से सनसनी फैल गयी, मौके पर डॉग स्क्वायड ,एफएसएल टीम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छिलोड़ी में रविवार शाम को दलित परिवार के दो जनों को अलग अलग प्याज की खेती के नाम पर ले जाकर हमला किया गया 
बताया जा रहा है कि:- छिलोड़ी निवासी गट्टू उर्फ शाहरुख खां पुत्र जोरमल खां ने गत शाम को गांव के सम्पत्त पुत्र परभाती लाल बैरवा के परिजनों से घर आकर सम्पत्त के बारे में जानकारी ली।

Click to Read:- हल्की सी बरसात ने ही खोल दी उच्च क्वालिटी का दावा करने वालों की खुली पोल, निर्माणाधीन नाला हुआ धराशाही-

जिस पर परिजनों ने खेत पर होने की बात कही। वहां से बाइक लेकर शाहरुख सीधा खेत गया जहां सम्पत्त प्याज के खेत में काम कर रहा था। शाहरुख सम्पत्त को बाजरे के खेत में ले गया व उसके गले मे रुमाल लपेट कर गला दबाकर उसकी हत्या करदी। वहां से शाहरुख वापस प्रभु दयाल पुत्र मन्ग्या राम बैरवा को प्याज की रखवाली के बहाने बुलाकर ले गया और उसके साथ भी ऐसा ही बर्ताव कर उसे मृत जानकर भाग गया।

घटना की जानकारी मिलने और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को मोर्चरी भिजवाया ओर जांच शुरू की , इस दौरान परिजनों ने स्थानीय व्यक्ति गट्टू उर्फ शाहरुख पर हत्या के आरोप लगाए ,परिजनों का कहना शाहरुख प्याज के खेत पर काम के बहाने बुला कर ले गया था उसके बाद संपत का शव मिला 
सोमवार सुबह फिर एक ओर हत्या का मामला सामने आया उसमे भी इसी तरह की वारदात सामने आई है , पुलिस अब क्षेत्र में दो अलग स्थानों पर हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है ।

Click: to Read- अलवर में नीमराणा के ढीकवाड स्थित कमला महाविद्यालय में बिगड़े हालात, परीक्षार्थीयों ने नक़ल का आरोप लगा किया परीक्षा का बहिष्कार

वही दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ग्राम बाराभडकोल में गत रविवार रात्रि को जयराम अहीर नामक एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी एवं दूसरा जगदीश पुत्र गंगासहाय अहीर घायल हो गया। जगदीश का शव बारां भडकोल के पास एक निर्माणाधीन मकान में शव पड़े होने की सूचना मिली, यहां भी छिलोड़ी की तरह एक शव व एक घायल है मिला ,घटना की जानकारी मिलने पर एसपी तेजस्वीनी गौतम ने भी घटना स्थल का जायजा लिया , पूरी जानकारी जुटाई। घायल को अस्पताल भिजवाया ओर एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए, ग्रामीणों ने मामले के खुलासे को लेकर शव को नही उठाने दिया मौके से समझाईश के प्रयास जारी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पुलिस ने परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

  • रिपोर्ट- गिर्राज सौलंकी
     

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है