हल्की सी बरसात ने ही खोल दी उच्च क्वालिटी का दावा करने वालों की खुली पोल, निर्माणाधीन नाला हुआ धराशाही।
चारों खाने चित हो कर औंधे मुंह गिरा नगरपालिका का गुणवत्तापूर्ण चहुंमुखी विकास। नगरपालिका का निर्माणाधीन नाला हुआ धराशायी।
दीवार गिरने के बाद अधिशाषी अधिकारी ने ठेकेदार के विरुद्ध नही कराया कोई मामला दर्ज, सरकार को हुआ लाखों रुपये का नुकसान, कुछ दिन पूर्व एसीबी के जनसंवाद कार्यक्रम में भी नगरपालिका के विकास कार्यों में हो रहे घोटालों को लेकर भी हुई थी चर्चा,कामां नगरपालिका से जुड़ा है मामला।
कामा (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) जानकारी के अनुसार कामा नगरपालिका के अध्यक्ष गीता खंडेलवाल व पालिका के मौजूद पार्षद नगरपालिका के चाहूमुखी विकास व उच्च क्वालिटी के निर्माण कार्य को लेकर दिन रात गुणगान करते नजर आते है।। लेकिन जमीनी धरातल पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है जैसा कि इस नाले का निर्माण कार्य अभी पूर्ण भी नहीं हुआ उससे पहले ही मामूली सी बरसात में पूरा नाला धराशाई हो गया जब हमने पालिका के मौजूद कर्मचारियों से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए नाले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।।वहीं दूसरी तरफ पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष ओम निहाल मीणा ने नगर पालिका के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका बिना गुणवत्ता के निर्माण कार्य करा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण आज हम सभी को देखने को मिला अभी नाले का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ उससे पहले ही हल्की सी एक बरसात में नाला बुरी तरह से धराशाई और क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही उन्होंने प्रशासन द्वारा गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।।