अलवर जिला कलेक्टर ने देर सांय बानसूर पहुंच किया औचक निरीक्षण
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सुनील कुमार) अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर आज शाम अचानक बानसूर पहूँचे और बानसूर के पुलिस थाने, उपखंड कार्यालय, का औचक निरीक्षण किया।जिला कलेक्टर ने बानसूर थाने पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया बानसूर उपखंड कार्यालय पर निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों से कामकाज को लेकर बात की इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने फरियादियों की फरियाद सुनी वही अधिकारियों को संबंधित कामकाज को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि बानसूर उपखंड कार्यालय पर व्यवस्था सुदृढ़ लगी लेकिन कुछ कमियां पाई गई जिनके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने उपखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी कर्मचारियों को दी गई तथा उपखंड अधिकारी के द्वारा कर्मचारियों की ड्रेस कोड सिस्टम लागू करने की सराहना की गई तथा मीडिया से बात करते हुए लोगों को कोराना टीकाकरण के लिए जागरूक करने को कहा गया इस दौरान बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, एसीएम रेखा गुर्जर, तहसीलदार जगदीश बैरवा, विकास अधिकारी गुलाब सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।