12 वर्षीय नाबालिग से हुए गैगरेप के मामले मे पूर्व विधायक के नेतृत्व मे अलवर एसपी साैपा ज्ञापन
ओढ राजपूत समाज व भाजपाईयाे ने दाेषियाे काे फांसी सहित आधा दर्जन मांग रखी
अलवर (राजस्थान) :- जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र मे 12 वर्षीय नाबालिंग बालिका से हुए गैंगरेप के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गाैतम के नाम पूर्व शहर विधायक बनवारी लाल सिघल के नेतृत्व मे ओढ राजपूत समाज के लाेग व भाजपाईयाे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन् मीणा काे दाेषियाे काे फांसी व त्वरित कार्यवाई सहित आधा दर्जन मांगाे काे लेकर ज्ञापन साैपा है। वही ज्ञापन मे बताया की नाबालिग बालिका के दाेषियाे पर त्वरित कार्यवाही हो और तीसरे आरोपी को शीध्र गिरफ्तार करने व पीड़ित नाबालिग के परिवारजनों को सुरक्षा मुहैया कराने व गैंगरेप आरोपी से राजीनामे के लिए मिल रहे दबाव के लिए मामले बिना किसी राजनीतिक दबाव के मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने से रोका जाए। ज्ञापन मे बताया की घटना में लिप्त गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही कर फाँसी की सजा दिलाई जाए व पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करा इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों पर शीघ्र व आवश्यक कार्यवाही की जावे। जानकारी के अनुसार रामगढ़ थानांतर्गत क्षेत्र के ग्राम नाहरपुर कला में ओढ़ राजपूत समाज की 12 वर्षीय नाबालिग बालिका से गैंगरेप के मामले में अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल के नेतृत्व में ओढ़ राजपूत समाज के लोग सहित भाजपाईयाे ने अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम के नाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन लाल मीणा अलवर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन साैपने वाले मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोहनलाल सुलानिया महिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुदेश खांम्बरा मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूनम गुर्जर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व आईटी संयोजक विशाल गांघी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष प्रेमलता शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा शर्मा कल्पना शर्मा पूर्व पार्षद अंजू शर्मा रणदीपसिंह लकी राजेन्द्र शर्मा मधुर बटवाडा हरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पंकज त्यागी भानु माथुर विक्रम सिंह मनती सिंह ज्ञान अडावला मनीष खांम्बरा सोनू मुड़ाई रणजीत मजोका दिलीप मुड़ाई सुभाष मुड़ाई विजय मुड़ाई सोहनलाल मुड़ाई करनैलसिंह नसवारी इंदर नसवारी सुदेश कुमार नसवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है। कि अलवर जिले रामगढ क्षेत्र के गांव नाहरपुरकला मे गत 29 जून को 12 साल की नाबालिक बालिका को उसके घर से उठाकर ले गए थे। उसके बाद नाबालिग बालिका से गैंगरेप की घटना काे अंजाम दिया था। घटना मे पुलिस ने मुकदमा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर,पूर्व शहर विधायक बनवारी लाल सिघल पीड़ित परिवार से मिले और मामले में निष्पक्ष जांच के लिए परिजनों को मामले में हरसंभव मदद का आश्वसन दिया है।
- रिपोर्ट:- जीतेंद्र जैन