कोरोना के बीच लावारिस बीमार 45 वर्षीय व्यक्ति को भेजा अपना घर हिंडौन
महुआ (दौसा, राजस्थान/अवधेश अवस्थी) एक और पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक रूप ले रही है वही किसी भी आश्रय हीन असहाय लावारिस बीमार लोगों की सेवा में कार्य करने वाली पीड़ित सेवा ही ईश्वर सेवा के उद्देश्य के लेकर क्षेत्र में कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा गुरुवार को एक लावारिस बीमार 45 वर्षीय व्यक्ति को मुख्य बाजार महुआ से सूचना पर महुआ पुलिस थाने के माध्यम से अपना घर हिंडौन जिला करौली भिजवाया
अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी ने बताया कि जहां पूरे देश सहित प्रदेश में कोरोना महामारी की खतरनाक दूसरी लहर के चलते लोग अपने घरों में रहकर इस महामारी से बचने का सहारा ले रहे हैं वही इन विकट परिस्थितियों में भी मानव सेवा ही ईश्वर सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ को महुआ पुलिस द्वारा सूचना दी गई एक असहाय लावारिस बीमार पुरुष मुख्य बाजार पर है उनकी सूचना पर महुआ थाने के ड्यूटी अधिकारी हंसराम गुर्जर के साथ पुरुष को महुआ थाने लाकर लावारिस बीमार पुरुष की सूचना अपना घर भरतपुर को दी जिस पर अपना घर भरतपुर द्वारा कोरोना की परवाह न करते हुए सेवा साथी के साथ एंबुलेंस महुआ थाने भिजवाई जिस के द्वारा लावारिस बीमार पुरुष को एंबुलेंस ड्राइवर रवि शर्मा महिला सेवा साथी खुशबू के साथ एंबुलेंस द्वारा अपना घर हिंडौन भिजवाया गया
इस अवसर पर थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा संरक्षक वेद प्रकाश गोयल अध्यक्ष अशोक जैन सचिव नेमीचंद चंद सिंघल कोषाध्यक्ष प्रेम चंद गोयल मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी ड्यूटी अधिकारी हंसराम गुर्जर एसआई बुद्धि प्रकाश ए एसआई हरिराम सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान भी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना घर सेवा समिति महुआ के कार्यकर्ताओं द्वारा दर्जनों लावारिस महिला पुरुष प्रभु जनों को अपना घर सेवा समिति महुआ के माध्यम से अपना घर सेवा आश्रम भरतपुर हिण्डौन बस्सी भिजवा चुके हैं