बारिश से बड़ी सर्दी फसलो को मिला अम्रत, रुक रुक कर कभी धीरे तो कभी तेज हुई बारिश
महुआ (दौसा/राजस्थान) महुआ उपखंड क्षेत्र में लगातार 2 दिनों से रुक-रुक का बरसात होने से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए हैं वहीं आमजन को सर्दी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शनिवार के बाद रविवार को भी बारिश का दौर रुक रुक कर कभी धीरे कभी तेज दिन भर जारी रहा क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बारिश से फसलो को मानो अम्रत मिल गया हो जानकारी के अनुसार महुआ मंडावर तहसील क्षेत्र में रविवार को भी दिन भर बारिश का दौर जारी रहा जिससे किसान खुश दिखाई दिए।
गौरतलब है कि क्षेत्र में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे किसानों को खेती के लिए पानी की पूर्ति नही हो पा रही ।जिससे किसानों की फसल पानी के अभाव में बर्बाद हो रही थी। वही जँहा कही पानी की थोड़ी बहुत व्यवस्था है वहाँ बिजली रात्रि में आने की वजह से किसानों को खेतों में पानी देने के लिए सर्दी में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर किसानों ने ज्ञापन देकर प्रशासन से मांग भी दिन में बिजली देने की थी। लेकिन मौसम में शुक्रवार से अचानक हुए बदलाव से मावठ होने से किसानों चेहरों पर खुशी देखी गई वहीं उन की परेशानी काफी हद तक कम हो गई। किसानों के अनुसार आसमान से पानी नही अम्रत बरसा है। बारिश से सरसो, गेहू, चना आदि फसलो में भारी फायदा मिलेगा। हालांकि बारिश की वजह से बाजारों में दिन भर जहां सन्नाटा छाया रहा। पानी के निकासी के उचित संसाधन नहीं होने के चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही सड़के सुनसान दिखी। लोग घरों में ही दुबके रहे। मूंगफली गजक चाट पकौड़ी वालों की दुकानों जहां भीड़ लगी रही वही कई घरों में रविवार है सर्दी के चलते लोग चाय व पकोड़े का स्वाद लेते नजर आये। वही क्षेत्र में बिजली पूरे दिन गायब रहने से लोग सर्दी में परेशान दिखे।
अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट