कोरोना चेन तोड़ने के लिए 18 वर्षीय लड़की कृष्णा ने लिया अनौखा फैसला, 14 मई को होनी थी शादी
जहाजपुर उपखंड अधिकारी भी स्वीकृति दे चुके थे आयोजन की अनुमति, कृष्णा ने अपनी शादी कराई स्थगित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के शककरगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाकरा के राजस्व ग्राम उरणा की एक 18 वर्षीय लड़की कृष्णा ने हौसला रखते हुए कोरोना चेन तोड़ने के लिए अपनी शादी ही स्थगित करवा देंने का फैसला ले लिया, जबकि कृष्णा की 14 मई को शादी का आयोजन होना था, वह उसकी स्वीकृति भी उपखंड अधिकारी जहाजपुर से ले रखी थी लेकिन जिले में जिस तरह से कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कृष्णा ने अपनी शादी स्थगित करना ही उचित समझा, कृष्णा के पिता महावीर प्रजापत का पूर्व में स्वर्गवास हो चुका था एवं इसके एक छोटा भाई व बहन है माता का नाम कलादेवी है इसके अंकल रतन लाल ने जलिन्द्री निवासी किशन पिता केलु प्रजापत के साथ रिश्ता तय कर दिया है इसकी उम्र 18 वर्ष 3 माह हो चुकी है 14 मई को शादी होने वाली थी 20 अप्रैल को गणपति स्थापना भी हो चुकी, महिलाएं मंगल गीत गा रही परिवार में शादी का माहौल था लेकिन कक्षा 12 में पढ़ने वाली कृष्णा ने कोरोना वायरस के तांडव को देखकर अपने व अपने रिश्तेदारों व ग्रामवासियो की सुरक्षा के खातिर होने वाली शादी को स्थगित करने का फैसला लिया यह बालिका पढ़ाई के साथ साथ खेलने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आ रही है कबड्डी प्रतियोगिता में चार बार जिला स्तर पर अपनी टीम को विजेता रख चार बार राज्य स्तर पर जा चुकी है कृष्णा के उक्त कदम की ग्राम सहित आस पास के ग्रामों में प्रशंसा हो रही है कि उक्त बालिका कोरोना चेन तोडने के लिए यह कदम उठा सकती है, तो आम आदमी भी अपने घर पर रुक कर व अन्य व्यक्तियों को 2 गज दूरी, मास्क जरूरी का महत्व बता सकते हैं।
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच बालिका ने अहम फैसला लेकर अपने एक जिम्मेदार व जागरूक भारतीय होने का परिचय दिया है उक्त बालिका ने कोरोना चेन तोडने के लिए अपनी शादी स्थगित करने का जो कदम उठाया बहुत की सराहनीय है ज़ी एक्स्प्रेस न्यूज परिवार बालिका के इस फैसले व जज़्बे को सलाम करता है
- "बृजेश शर्मा"