मकान का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात की चोरी की घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
व्यापारी नेताओ ने दी आंदोलन की चेतावनी
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के माहेश्वरी मोहल्ला में इंदर गोयल के मकान का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर ले जाने की घटना के 11 दिन गुजर जाने बाद भी पुलिस चोरों का सुराग लगाने में अभी तक बिफल रही है। इसको लेकर संयुक्त व्यापार महासंघ के संयोजक मनवीर जैन और सचिव दाऊ दयाल नसवारि या ने रोष जताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से डीग में हुई पिछले एक माह में हुई सभी चोरियों का पता लगाने के लिए एक विशेष पुलिस दल गठित करने की मांग की है। कि का शीघ्र पता लगाने की मांग की है ।
दोनों व्यापारी नेताओ का कहना है कि डीग कस्बे के माहेश्वरी मोहल्ला निवासी इंदर गोयल पुत्र गोवर्धन गोयल के मकान का 14 अगस्त की रात को ताला तोड़ कर चोर करीब 20 लाख रुपये के जेबरात औऱ एक लाख 75 हजार रुपये नगद चुरा कर ले गए।
इसी प्रकार 5 अगस्त की रात्रि में जब कस्बे के कामा गेट स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी नरेश पुत्र दौलतराम अग्रवाल अपनी मां का देहांत हो जाने के कारण परिवार सहित बल्लभगढ़ गया हुआ था। पीछे से उसके मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवरात और एक लाख 20 हजार रुपए चुरा कर ले गए। इससे पूर्व टाउन पुलिस चौकी से मात्र दोसो मीटर दूर कस्बे के नीलकंठेश्वर महादेव के मंदिर के पास मुख्य बाजार में खड़ी एक स्विफ्ट गाड़ी की रात्रि में चोर पीछे की दोनों स्टेपनी टायर से चुरा कर ले गए। इसके अलावा कस्बे के नगर रोड पेट्रोल पंप संचालक महावीर जैन के मकान से ताला तोड़कर चोर उनकी एक लाइसेंसी बंदूक और पिस्टल सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए।
इसी प्रकार कस्बे के प्रतिष्ठित थोक किराना व्यापारी अशोक मित्तल की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग कर व्यापारी को धमकी देकर भागने की घटना तथा उन्ही नामजद बदमाशो द्धारा इससे पहले नई सड़क पर एसडीएम के निवास के सामने भी दिनदहाड़े फायरिंग करने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो को एक महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस पकड़ने में असफल रही है। जबकि सरे राह लोगो से मोबाइल छीनने और वाइक चोरी की घटनाएं तो लगभग प्रतिदिन हो रही है। लेकिन स्थानीय पुलिस एक भी वारदात का खुलासा करने में असफल रही है ।व्यापारी नेताओ का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओ और आपराधिक वारदातों को लेकर व्यापारीयो और कस्बे के बाशिंदों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है तथा पुलिस के प्रति लोगों में असंतोष और रोष बढ़ता जा रहा है । व्यापारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त चोरियों का श्री खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी मजबूर होकर कस्बे के लोगों के साथ आंदोलन और बाजार बंद जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।