मंदिरों में आवारा सूअरों के घुसने से स्थानीय लोगों में नपा प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे में सबसे बड़ी समस्या आवारा सूअरों से बनी हुई है कस्बे के नगेश्वर महादेव मंदिर सीताराम जी मोहल्ला में मंदिर आदि जगहों पर आवारा सूअरों ने आतंक मचा रहा है मंदिरों में आने जाने वाले श्रद्धालु इन आवारा सूअरों से कई दिनों से परेशान हैं पार्षद पति फतेह चंद सैनी का कहना है कि महादेव मंदिर के पास आवारा सूअरों के कई सालों से परेशानी हो रही है खेतों में खड़ी फसल को आवारा सुअर नष्ट कर रहे हैं तो वहीं कस्बे के सीताराम जी मोहल्ले में शनि मंदिर पर आवारा सुअरों ने अपना रहथान बना लिया है
इसके चलते वहां पर आने जाने वाले श्रद्धालु काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं इसको लेकर स्थानीय लोगों में नपा प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से आवारा सूअरों के आतंक से समाधान मांग की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है वही पार्षद पवन चोथयानी व स्थानीय लोगो का कहना है कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगरपालिका के गेट पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी स्वयं जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आवारा सूअरों को पकड़ने के लिए ठेका छोड़ा था लेकिन किसी ने ठेका नहीं लिया अब जल्द से जल्द नगर कस्बे से आवारा सूअरों को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगे।