गलत शटडाउन ले कर काम कर रहे बिजली संविदाकर्मी अनिल जाटव की मौत
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव बेरका में दिनांक 22.3.2021 को गलत शट डाउन से संविदा कर्मी अनिल जाटव की करंट लगने से हुई मौत को लेकर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता कार्यालय कठूमर पर सांकेतिक धरना दिया संविदा कर्मी की करंट से हुई मौत को लेकर राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हुआ और परिजनों को सुपुर्द कर दिया परिजन एंबुलेंस द्वारा अलवर से सीधे कठूमर सहायक अभियंता विद्युत विभाग कार्यालय पर एंबुलेंस को खड़ी कर दिया
समाज के लोग एवं सभी ग्रामवासी मिलकर सरपंच शेर सिंह मीणा के नेतृत्व में सांकेतिक धरना दिया जिसमें लक्ष्मणगढ़ से विभाग के अधिशासी अभियंता रामरतन एवं कठूमर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा एवं पुलिस थानाधिकारी कमल सिंह के बीच गांव वालों ने वार्ता की काफी मक़सद के बाद सरपंच शेरसिंह मीना एवं ग्रामवासियों ने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर जिसमें तय किया गया कि परिजन मृतक की पत्नी को विभाग के सभी विद्युत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मिलकर पांच लाख रुपए की सहायता राशि देंगे सहायता राशि को एक महीना में तीन किस्तों में दिया जाएगा और राज्य सरकार की तरफ से विभाग से जो सहायता मृतक के परिजनों को मिलेगी वह अलग से दी जाएगी इस फैसले को सभी लोगों ने राजी होकर मान लिया और मामला को शांत कराया तथा लाश का अंतिम संस्कार किया गया