शहीद दिवस पर भगतसिंह को माल पुष्प अर्पित कर दी श्राद्धाजंलि
अलवर (राजस्थान/ दिनेश लेखी) 23 मार्च शहीद भगत सिंह सर्किल अलवर में देश के अमर शहीद भगत सिंह को माला व पुष्प अर्पित कर सादर कोटि-कोटि नमन किया भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शत शत नमन कर याद किया यह वह देश के वीर सपूत हैं जिन्होंने अपना बलिदान देकर और इस हिंदुस्तान देश को आजाद कराया हर वर्ष भगत सिंह सर्किल अलवर में शहीद दिवस पर कार्यक्रम कर विचार गोष्ठी की जाती है इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के प्रभारी एवं जिला महामंत्री एवं जनप्रतिनिधि डॉ.जी एस नरुका पूर्व चेयरमैन ने पहुंचकर अमर शहीद वीर भगत सिंह को माला एवं पुष्प अर्पित कर याद किया श्रद्धा पूर्वक वीर शहीदों को सादर शत-शत नमन करते हुए आज देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते नौ छावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस है 23 मार्च यानी क्रांतिकारी वीर भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का बलिदान दिवस है यह दिवस ना केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी देश के प्रति गौरव होने का अनुभव कराता है बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है