विधायक खैरिया की अनुशंसा पर मंत्री बी.डी कल्ला में पेयजल योजना के तहत 2893 करोड़ की राशि की मंजूर
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़ विधायक दीपचन्द खैरिया की अनुशंसा पर ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री बी.डी. कल्ला ने विधानसभा क्षेत्र के 45 गांवो के लिए 28.93 करोड़ की राशि की पेयजल योजना मंजूर की है। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया के अथक प्रयासों से क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बी.डी. कल्ला ने क्षेत्र के गाँव बोलनी 113.23 लाख, चाचाका 60.68 दोगडा 117.55 लाख, रुंध झामुवास 62.35 हजार
तीतरका 47.97 लाख, गोठड़ी 30.58 लाख, महरमपुर 115.04 लाख, मिरका 72.38 लाख, भटकोल 33.46 लाख, जिलोता 79.53 लाख, श्यामाका 48.05 लाख , घासोली 360.7 लाख , कांकरा 159.12 लाख , कोलगाव 162.9 लाख , मांचा 276.04 लाख , झाड़का 11.52 लाख , आलमपुर 29.22 लाख , बीलाहेड़ी 33.53 लाख , बिरनवास 24.19 लाख, बेरावास खुर्द 18.47 लाख , दौलत नगर माजरा 28.92 लाख , डिंगली 42.76 लाख , गोकुलपुर 15.54 लाख , गुनसार 26.78 लाख , हाजीपुर 8.96 लाख , हसनपुर कलां 27.73 लाख , हसनपुर खुर्द 30.23 लाख , जालाका 28.44 लाख , जटियाना 43.98 लाख , झरियाणा 2 लाख 5, कासिमपुर 23.61लाख , खेराल 47.17 लाख , किरवारी 39.06 लाख , लिसानी 19.37 लाख , नंगली जाटान 25.32 लाख , नरवास 26.84 लाख , रामनगर 22.73 लाख , रामपुर 45.57 लाख , रानियावास 19.15 लाख , सानोदा 27.5 लाख , शहजादपुर 19.79 लाख , तुर्कवास 19.05 लाख, घीकाका 192.42 लाख , खरोला 29.02 लाख, पतलिया 102.63 लाख की योजना मंजूर की है I मंजूर हुई पेयजल योजनाओं के माध्यम से पेयजल लाइनों से घर घर पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे I
वहीँ बजट सत्र से पूर्व ग्राम बूढ़ी बावल के लोग अस्पताल की समस्या को लेकर विधायक खैरिया से मिले थे जिसपर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत को समस्या से अवगत कराते हुए पीएचसी स्वीकृत करने की मांग रखी थी जिसपर बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने गांव बूढ़ी बावल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की स्वीकृति दी है। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक दीपचन्द खैरिया व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौधरी का उनके निवास स्थान पर हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर जिसमें वर्तमान सरपंच श्रीराम यादव, पूर्व सरपंच बलबीर यादव,दीपक जांगिड़ पंच, जगदीश मुद्गल पंच, धर्मवीर यादव, निहाल यादव, अनिल मुद्गल, सुरेन्द्र यादव (PTI), श्रीराम यादव, पूर्व सरपंच मुकेश, कालूराम यादव, मास्टर दयाराम यादव व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।।