बर्डोद सरपंच से स्वास्थ कर्मियों ने की अभद्रता, चिकित्सालय प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सोनी)बर्डोद कस्बे में अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद में कार्यरत चिकित्सक ए़ंव चिकित्सा कर्मियों के नदारद रहने और ग्राम पंचायत बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया ए़ंव परिजनो से मंगलवार सांय को हुई अभद्रता को लेकर देर सांय को सरपंच पूजा निंभोरिया, उपसरपंच गिर्राज सैनी, सहित ग्राम पंचायत के पंच ए़ंव ग्रामीण लोगों ने चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य को सरपंच पूजा निंभोरिया के साथ अभद्रता करने वाले वार्ड ब्वाय अश्वत्थामा शर्मा,ए़ंव कम्पोडर जितेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के लैटर पैड पर लिखित ज्ञापन सौंपा। सरपंच प्रतिनिधि विकास बर्डोदिया, ए़ंव सरपंच पूजा निंभोरिया के ससुर छोटेलाल बर्डोदिया ने बताया कि सरपंच पूजा निंभोरिया प्रेगनेंट हैं। जिनके पेट दर्द की शिकायत होने चिकित्सालय आई थी। आपातकालीन सेवा में कोई कर्मचारी, चिकित्सक नहीं मिला। इधर उधर देखने पर इनको बुलाया गया। हमने आपातकालीन सेवा के दौरान ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर को बुलाने के लिए कहां तो इन्होंने मना कर दिया। और अभद्रता की। गौरतलब है कि चिकित्सालय में आए दिन चिकित्सा कर्मियों ए़ंव चिकित्सकों की मनमानी के कारण यह चिकित्सालय सुर्खियों में रहता है। जब इस सम्बन्ध में हमने चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य से जानकारी चाही तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया।