उत्तर भारत की हिन्द केसरी बनी राजस्थान के देहात की बेटी अन्नू फौजदार

सतवास गांव में भारतीय सेना के जवान संदीप फौजी के नेतृत्व में हुआ जोरदार गाजे बाजे के साथ चांदी का मुकट पहनाकर स्वागत

Mar 28, 2021 - 22:19
 0
उत्तर भारत की हिन्द केसरी बनी राजस्थान के देहात की बेटी अन्नू फौजदार

कामा (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) भरतपुर जिले के कामा कस्बे के गांव  नगला बल्देव  चंदन सिंह फौजदार की बेटी अन्नू फौजदार ने 61 किलो वर्ग की महिला कुस्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की अंजलि को हराकर राजस्थान केसरी व उत्तर भारत की हिन्द केसरी का सम्मान व खिताब पाकर भरतपुर जिले का नाम  रोशन व गौरवान्वित किया है । राजस्थान केसरी के सम्मान से सम्मानित अन्नू फौजदार इस खिताब के बाद अपने पैतृक गांव नगला बल्देव आने पर भरतपुर से अपने पैतृक गांव तक  लाडली बेटी अन्नू फौजदार का बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ जगह जगह दर्जनो गांवों में  स्वागत- सम्मान किया गया । अन्नू के पैतृक गांव से महज तीन किलोमीटर स्थित सत्यभामा धाम सतवास में युवा समाज सेवी संदीप फौजी के नेतृत्व में उत्तर भारत की हिन्द केसरी अन्नू फौजदार का  डीजे के साथ  जोरदार भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। इस स्वागत सम्मान के जनसैलाब में सतवास बस्ती के सभी माननीय महिला-पुरुषो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस स्वागत-सम्मान में संदीप फौजी के सहयोगियों में लोकेश राजपूत, भगवानसिंह,  राजपूत,रोहित राजपूत, रामभरोसी,पवन राजपूत, रोहतास राजपूत, गोविंद, श्याम राजपूत व अभिषेक राजपूत (भारतीय नेवी इंजीनियर) चन्दर कमांडो, पुष्पेंद्र पटवारी,  मनोज राजपूत व मानो राजपूत ने अहम भूमिका निभाई और कार्यक्रम का संचालन हुकम छौंकर के द्वारा किया गया। राजस्थान केसरी से सम्मानित म्हारी लाडली बेटी अन्नू फौजदार का गांव सतवास के गणमान्य लोगों ने चांदी के मुकट के साथ  साफा व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
ग्राम सतवास में मैम्बर लक्ष्मन, सीता, जगदीश गाड़ी वाले, सुंदर, नन्नू  ठाकुर, रामखिलाड़ी, बालो पंडित व हरिओम पंडित  व पातीराम अध्यापक आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पगड़ी व फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं अन्नू फौजदार की सहेली व संदीप फौजी की बहन पुनीत राजपूत ने साफा व फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर अपनी सहेली राजस्थान केसरी अन्नू का भव्य स्वागत किया और संदीप फौजी और हुकम छौंकर ने उत्तर भारत की हिन्द केसरी अन्नू फौजदार का फूल-माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत-सम्मान किया। इस स्वागत-सम्मान कार्यक्रम में ग्रामवासियो के अलावा योगेश बल्देव नगला, रामू  नगला भौंगरा, टीटू जी पथवारी व ऐंचवाड़ा व सहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस स्वागत-सम्मान शुभ अवसर पर हुकम छौंकर ने अपने संबोधन में बताया कि अन्नू फौजदार ने राजस्थान केसरी व उत्तर भारत का खिताब व सम्मान पाकर न केवल अपने गांव का मान-सम्मान बढ़ाया है बल्कि समस्त कामवन बस्ती कामां व पूरे भरतपुर जिले का नाम रोशन किया है।हुकम ने अपने संबोधन में कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नही है।हुकम ने बताया कि आज की राजस्थान केसरी लाडली बेटी अन्नू फौजदार मेरी शिष्या रही है। अन्नू आज हर लड़की लिए एक आदर्श प्रेरणा है।  
हम ईश्वर से प्रार्थना व कामना करते हैं कि  हमारी बेटी अन्नू इसी तरह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी लग्न व मेहनत से कामयाबी का परचम लहराकर हमारा व हमारे राजस्थान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह भारत का नाम गौरवान्वित करे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................