राजकीय प्राथमिक विद्यालय थूमड़ा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीना) रैणी क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थूमड़ा मैं वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस डेयरी अलवर के चेयरमैन बन्नाराम मीणा रहे! मां सरस्वती के समक्ष दीप एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इसके बाद समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों द्वारा बन्नाराम मीणा का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों ने कार्यक्रम के प्यार में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं नाटक प्रस्तुत किए
प्रधानाध्यापक कैलाश बलाई ने बताया कि समारोह में पूर्व छात्र एवं भामाशाह को सम्मानित किया गया साथ ही श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों एवं समस्त कक्षाओं के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया वही प्रशासनिक गतिविधियों जैसे अनुशासन, साफ-सफाई, विद्यालय नियमितता , एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बन्नाराम मीणा ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की उज्जवल समाज एवं भविष्य के लिए बालिका शिक्षा बहुत आवश्यक है और आजकल बालिकाएं भी लड़कों से कम नहीं है बालिकाएं बालक को से ज्यादा नंबर लेकर अव्वल स्थान प्राप्त कर रही है मीणा ने कहा कि गांवों में भी प्रतिभाशाली बच्चे हैं ऐसा नहीं कि गांव के बच्चे होनहार नहीं है उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीष दिया साथ ही बन्नाराम मीणा ने विद्यालय प्रबंधन समिति को ₹5100 का सहयोग भेंट किया