दिव्यांगों के लिए चिकित्सा शिविर स्थल पर ही हो रेल एवं बस यात्रा पास बनवाने की व्यवस्था
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट शहर इकाई उदयपुरवाटी की आवश्यक मीटिंग सांई कॉम्प्लेक्स स्थित ट्रस्ट के स्थानीय कार्यालय दीनबंधु समस्या समाधान केंद्र में ट्रस्ट के दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी भरत प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड. ने बताया मीटिंग में 3 दिसम्बर को राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाए जाने पर चर्चा हुई। तथा बस यात्रा पास में जिला रोजगार कार्यालय की noc की बाध्यता खत्म करवाने, दिव्यांग! विधवा महिलाओं, एवं वृद्धावस्था मासिक पेंशन 7.30 से बढ़ाकर 3000 रुपये करवाने ,उपखंड स्तर पर आयोजित हो रहे डिसएबिलिटी मेडिकल सर्टिफिकेट कैप में ही शिविर स्थल पर ही दिव्यांगों को रेल एवं बस यात्रा पास बनाने की सुविधाएं मुहैया कराई जाए ।इन मांगो पर चर्चा कर अहिंसात्मक आंदोलन छेड़ने की चर्चा हुयी जिसके तहत राज्य सरकार को 101 पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे ।
जिसकी शुरूआत 3 दिसंबर को की जाएगी ।
मीटिंग में ट्रस्ट के महामंत्री कमल जीनगर ,विनोद जेसीबी, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष विमल खैराड़ी, Adv. मुनेश तसीड., उपस्थित रहे।
- दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट कैम्प आज देंगे सेवाए
पार्षद अजय तसीड. ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के हर उपखंड वार लग रहे दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट कैम्प के तहत आज 1 दिसंबर बुधवार को उदयपुरवाटी पंचायत समिति परिषर में कैम्प आयोजित होगा जो भी दिव्यांग पात्र होते हुए भी दिव्यांग प्रमाण पत्र से वंचित हैं वह अपना आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शिविर में आकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा सकता है