नागरदास महाराज के मेले में कलाकारों ने कार्यक्रम समापन तक समा बांधे
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड़ क्षेत्र के गांव बनेसिंहपुरा खोहर में बाबा नागर दास महाराज के मंदिर पर शुक्रवार को मंदिर कमेटी और ग्रामीणों द्वारा मेला, भंडारे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला कमेटी सदस्यों ने बताया सुबह हवन यज्ञ कर बाबा के भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। आस पास से आये श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर धोक लगाकर मन्नत मांगी और पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाबूदान एंड पार्टी ने धार्मिक भजनों से बाबा नागरदास महाराज की महिमा का गुणगान किया एवं ऐतिहासिक किस्सों की प्रस्तुति देकर मेला समापन तक समा बांधे रखा। बीच बीच में डीजे की धुन पर नृत्य दिखाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया। मेलें में मंच संचालन भोलाराम शर्मा व नरेंद्र राघव ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच छत्रपाल गुप्ता, रतीराम जांगिड़, लखमीचंद जांगिड़, राजेश कुमार यादव, महेंद्र सिंह राघव, श्योपाल सिंह राघव, नरेश शर्मा, दुलीचंद, रामपाल यादव, रतीराम मास्टर, इन्दसिंह यादव, पूर्व सरपंच पूर्ण सिंह राघव, जनकसिंह राघव, धर्मेन्द्र यादव, पुरषोत्तम राघव, रघुवीर हलवदार, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार मीणा, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मोनू शर्मा, कैलाश चन्द शर्मा, नरपाल यादव, पूर्ण सिंह कैप्टेन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।