आशा सहयोगिनीयो ने अपनी मांगो के समर्थन में किया कार्य बहिस्कार, एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
बयाना, (भरतपुर,राजस्थान/राजीव झालानी) महिला एवं बाल विकास परियोनजा के अधीन कार्यरत आशा सहयोगिनीयो ने शुक्रबार को अपनी मांगो के समर्थन में कार्य का बहिस्कार करते हुऐ बयाना के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। और उपखण्ड के अधिकारी सुनील आर्य की अनुपस्थिति में उनके रीडर को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आशा सहयोगिनीयो ने उन्हे नियमित कर्मचारी घोषित किये जाने और मानदेय के वजाय सरकारी नियमो के अनुसार वेतन दिये जाने की मांग करते हुऐ बताया कि उन्हे श्रम विभाग की दरो से भी कम दरो पर मानदेय दिया जाता है, जिससे मंहगाई के इस समय में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है।
इन महिलाओ का कहना था कि उन्हे तीन तीन विभागो की नौकरी करनी पड रही है जबकि उन्हे मात्र 27 सौ रूप्या मानदेय दिया जाता है। इन महिलाओ ने बताया कि महिला एवं बाल विकास परियोजना के अलावा स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग के आदेशो के अनुसार भी डयूटी लगाये जाने पर भी अपनी सेवाऐ देनी पडती है। इस अवसर पर बीनाशर्मा,डिम्पल सैन, यशोदा, स्वीटीशर्मा, नीतू व कमलेश, विजयलक्ष्मी, मायादेवी, आशाकुमारी, राजवती, नीलम, अनीता, मन्जूशर्मा,शालूगोयल, राखीकुमारी, रामादेवी, मिथलेश, मोहनी, सुनीता, गीता, रजनी, रेखा, लज्जावती सहित अन्य बडी तादाद में आशा सहयोगिनी मौजूद रही।