अपनी मांगो को लेकर आशा सहयोगिनीयो ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को सौपा ज्ञापन
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल)- नगर कस्बे में आशा सहयोगिनीयो ने उन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी योगिता शर्मा को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने बताया कि कई वर्षों से आशा सहयोगिनी कार्य संभाल रही तथा आशा बहनों को दो भागों में कार्य दिया जाता है जब मानदेय बढ़ाने की बात आती है तब सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार करती है सब का मानदेय बढ़ाती है और हमारा नहीं जबकि सारा काम हमसे कर आते हैं माता एवं शिशु की देखभाल बच्चों का टीकाकरण तथा वार्ड में गलियों में साफ-सफाई की सारी जिम्मेदारी हम निभाते हैं
सरकार के इस कोरोनावायरस महामारी में भी आशा सहयोगी और ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य किया फिर क्यों सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है जब हम आईसीडीएस विभाग वालों तथा अस्पताल वालों दोनों का काम करते हैं जब मानदेय बढ़ाने एवं राज्य कर्मचारी में शामिल करने की बात करते हैं तो अस्पताल वाले कहते हैं कि हम तुम्हें काम की मजदूरी देते हैं और जब आईसीडीएस विभाग वालों से बात करते हैं तो वह कहते हैं आप हमारा काम नहीं करती अस्पताल वालों का काम करती है इसी समस्या को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है और कहा कि जल्द से जल्द भारी समस्याओं का समाधान किया जाए उन्होंने बताया कि आशा सहयोगी का वेतन मानदेय बढ़ाया जाए राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए एक भाग में नियुक्त किया जाए ।इस आशा सहयोगिनियों ने 25 जनवरी से कार्य का बहिष्कार किया है,ओर आगे हड़ताल जारी रखने की बात कही है।इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के आसपास आशा सहयोगिनी माया देवी ,सीमा देवी सीमा ,रेखा, सुनीता जोशी, ममता बाई ,कविता शर्मा आदि मौजूद रहे।