आशा सहयोगिनियो ने अपनी मांगो के समर्थन में फिर से किया प्रदर्शन
बयाना/भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना,18 जनवरी। उपखण्ड के विभिन्न गांवो व बार्डाे में महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत कार्यरत आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओ ने सोमवार को फिर से बयाना के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के सामने अपनी मांगो के समर्थन में प्रदर्शन कर परियोजना अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौपा।
आशा सहयोगिनीयो की ओर से सौपे गऐ ज्ञापन में आशा सहयोगिनीयो ने मानदेय बढाये जाने तथा उन्हें राजकीय कर्मचारियो की भांति नियमित कर वेतन दिये जाने की मांग करते हुऐ बताया कि मंहगाई के इस दौर में थोडे से ही मानदेय से परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। इन आशा सहयोगिनीयो का कहना था कि उन्हें महिला एवं बाल विकास परियोजना, मैडीकल विभाग के अलावा निर्वाचन विभाग एवं प्रशासन की विभिन्न योजनाओ के तहत भी काम करना पड रहा है। जिससे उन पर काम का भार एक के वजाय चार विभागो का हो गया है। जबकि उन्हे मानदेय सबसे कम दिया जाता हैं। गौरतलव रहे कि इससे तीन दिन पहले भी आशासहयोगिनी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को एक लिखित ज्ञापन सौपकर उन्हे नियमित किये जाने और उनका मानदेय बढाये जाने की मांग कर कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। K