माँचा सेक्टर की आशा सहयोगिनियों ने मांगों को लेकर चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अलवर,राजस्थान
किशनगढ़ बास. :- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर माँचा की समस्त आशा सहयोगिनियों ने अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेखा चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग करते हुए आशा सहयोगिनी ने कहा कि हमारी अर्हिनश स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए सरकार से नियमित करने की मांग करती हैं. हमें फिलहाल दो विभागों में काम करना पड़ रहा है अतः हमें एक ही विभाग में कर दिया जाए. हमारी मांग है कि हमारा मानदेय कम से कम ₹25000 किया जाए ताकि महंगाई के इस दौर में हम अपने परिवार की मूलभूत जरूरतों को पूरी कर सकें इस मौके पर मौजूद सभी आशा सहयोगनियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह कार्य का बहिष्कार करती हैं. इस मौके पर राजबाला, मंजू तँवर, कंचन देवी, मंजू बाला, रूपवती, सुनीता, विमला, प्रमिला, आशा, सीमा मौजूद रही.
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट